शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

50 प्रतिशत एटीएम क्यों हैं बंद होने की कगार पर?


50 प्रतिशत एटीएम क्यों हैं बंद होने की कगार पर?






एटीएम उद्योग का प्रतिनिधित्व करनेवाले संघ CATMi का कहना है कि 2019 मार्च तक मुल्क की 50 फ़ीसद से ज़्यादा ऑटोमेटेड टेलर मशीनें काम करना बंद कर सकती हैं.

मौजूद आंकड़ों के मुताबिक़ इस वक़्त मुल्क में 2,38,000 एटीएम काम कर रहे हैं.
इसका मतलब ये हो सकता है कि फिर से बैंकों और एटीएम के सामने उसी तरह की लंबी क़तारें देखने को मिल सकती हैं जैसे नोटबंदी के बाद हुई थी.
सरकार के नए नियमों के मुताबिक़ आर्थिक रूप से कमज़ोर तबक़ों की सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक खातों में जाता है जिसकी वजह से ऐसे लोगों की निर्भरता एटीएम सेवाओं पर बढ़ी है और इन मशीनों के बंद होने का सबसे अधिक असर उन्हीं पर होगा.
क़स्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स बहुत अधिक इस्तेमाल में नहीं लाए जाते.



संस्था के डायरेक्टर के श्रीनिवास ने बीबीसी से कहा कि सरकार और आरबीआई के नए नियमों के बाद पहले से ही नुक़सान में चल रहा एटीएम उद्योग और अधिक दबाव में जाएगा जिसके नतीजे क़स्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले क़रीब 1.13 लाख एटीएम पर बंद होने का ख़तरा मंडरा रहा है.
हम जिस ऑटोमेटेड टेलर मशीनों में डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स डालकर मिनटों में हज़ारों के कैश निकाल लेते हैं उसकी एक व्यापक टेक्नालॉजी और उद्योग है जिसमें एटीएम मशीन बनाने, लगाने, चलाने वाली कंपनियों से लेकर मशीन में कैश डालने वाली कंपनियां, लोग और एटीएम बॉक्स के पास बैठे गार्ड्स तक शामिल हैं.


आपके आसपास जो एटीएम काम कर रहे हैं वो सब एक जैसे नहीं, कम से व्यापारिक दृष्टि से.


आपका वास्ता जिन एटीएम से होता है वो तीन तरह के होते हैं:

1. बैंकों के अपने एटीएम जिसकी देखभाल या तो वो ख़ुद करते हैं या फिर ऐसी कंपनियों को दे देते हैं जो एटीएम से जुड़े सारे काम देखती है.
2. बैंक एटीएम मुहैया करवाने वाली कंपनी को ठेका देकर ज़रूरत के मुताबिक़ मशीनें लगवाती हैं जिसमें हर ट्रांज़ैक्शन के बदले बैंक को कमीशन देना होता है.
उपर के दोनों तरह के मॉडल में मशीन में कैश डलवाना बैंक की ज़िम्मेदारी होती है.

3. आरबीआई ने साल 2013 में कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिया है कि वो अपने हिसाब से एटीएम मशीनें लगाकर बैंकों को एटीएम सेवा मुहैया करवाएं, जिसके बदले उन्हें कमीशन या एटीएम इंटरचेंज फ़ीस मिलती है.

इस मॉडल में एनबीएफ़सी (नॉन बैंकिंग फाइनांस कंपनी) जगह का चयन, किराये की जगह लेना, उसकी देखभाल, मशीन में कैश डलवाना और सभी दूसरे काम करवाने के लिए ज़िम्मेदार होती है.

जो कमीशन ट्रांजैक्शन के लिए बैकों के ज़रिये दिया जाता है वो नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और आरबीआई के बीच विचार-विमर्श के बाद तय होता है. लेकिन ये कमीशन पिछले पांच सालों में जहां का तहां है जबकि उद्योग में मौजूद लोगों के मुताबिक़ एटीएम चलाने से संबंधित ख़र्चों में काफी बढ़ोतरी हो गई है.
के श्रीनिवास कहते हैं, जहां हमें कैश ट्रांज़ैक्शन के लिए 15 रुपये कमीशन मिलता है वहां उसका ख़र्च उससे ऊपर भाग गया है. और अब सरकार और आरबीआई कई नए नियम लागू करने जा रही है जिसका मतलब होगा और अधिक ख़र्च.



हाल में गृह मंत्रालय ने एटीएम तक कैश लाने वाली वैन में अतिरिक्त सुरक्षा के कई नियम लगा दिए हैं, साथ ही सॉफ्टवेयर में अपग्रेडेशन का भी प्रावधान आरबीआई ला रही है जिससे इस बिज़नेस में आनेवाला ख़र्च और बढ़ जाएगा.



CATMi का कहना है कि इन सबको लागू करने में एटीएम उद्योग को कम से कम 3500 करोड़ रूपयों की दरकार है जो उसके लिए बहुत अधिक है, ख़ासतौर पर तब जब नोटबंदी की वजह से एटीएम मशीनों में पहले बदलाव करना पड़ा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment.